seo in hindi

seo in hindi एक ऐसा शब्द है जिसे बहुत से हिंदी यूजर ढ़ूढ़ते है। हिंदी में seo करना भी आसान है। seo kya hai और इसे कैसे करते है। यह जानना बहुत जरूरी है। यह एक time taking process है। इसके परिणाम long term मे दिखाई पड़ते है। लगातार काम व धैर्य बनाकर रखना पड़ता है। केवल एक keyword आपको बहुत अधिक बिजनेस व सेल्स दे सकता है।

seo एक ऐसी तकनीकी है जिसके द्वारा हम google search engine में अपनी वेवसाइट या ब्लॉग को टॉप पोज़ीशन पर रैंक करा सकेते है। जिससे हमारी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ जाती है। किसी भी वेबसाइट की कंटेन्ट राइटिंग व keyword research बहुत महत्वपर्ण है।

seo kya hai

यह समझना कि seo kya hai और यह कैसे काम करता है बहुत जरूरी है। seo की full form है Search Engine Optimization. मतलब हमें अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुसार optimize करना होता है। optimization ka matlab यहाँ यह कि, गूगल की guidelines के अनुसार हमें अपने ब्लॉग के content and website structure को designe करना होता है।

seo के माध्यम से हम link building करते है। जिससे हमारी वेबसाइट की online presence अच्छी होती है। link building करने से वेबसाइट ranking improve होती है जिससे  ट्रैफिक बढ़ता है। लिंक बिल्डिंग से साइट की ऑथोरिटी भी अच्छी होती है। सर्च इंजन रिजल्ट यानी SERP में अच्छी रैंक मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

SEO करने के दो तरीके है। पहला on-page seo  दूसरा off page seo. इन्हे समझने के लिए हमें थोड़ा विस्तार से चर्चा करनी होगी। ये दोनो तकनीकी वेबसाइट रैकिंग में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

on page seo in hindi

on page seo करना बेहत ही चैलेनजिंग कार्य है। on page seo का अर्थ है कि हम वेबसाइट के भीतर क्या बदलाव कर सकते है, जिससे वेबसाइट की हेल्थ व गुणवत्ता बेहतर हो जाये। मतलब गूगल सर्च इंजन के नियमों के अनुसार ऑन पेज एस ई ओ किया जाता है। उदाहरण के तौर पर हम कुछ महत्वपूर्ण ऑन पेज तकनीकी इस प्रकार है।

  • meta title
  • meta description
  • meta keywords optimization
  • xml sitemap
  • robots.txt file
  • 404 error page
  • url structure
  • image alt tag
  • heading tags
  • favicon
  • website page speed
  • mobile friendly test (AMP test)
  • google search console
  • google analytics

यह सब on page seo के भीतर ही आता है। इन सब का प्रयोग कर के हम कैसे अपनी वेबसाइट को अच्छा कर सकते है। यह हम पर निर्भर करता है। क्योंकि इनके बारे में अच्छे से ज्ञान होना भी आवश्यक है।

तभी हम इन टेकनिक्स का प्रयोग अच्छे से कर पायेंगे। वैसे तो आजकल बहुत सारे on page seo tools उपलब्द्ध है। जहाँ से आप कुछ ही मिनटो में अपनी वेबसाइट का ऑन पेज ऑडिट कर सकते है। ये टूल्स ज्यादातर paid version में उपलब्द्ध है। वेैसे तो बहुत से टूल्स फ्री भी है। लेकिन उनकी सभी सर्विसिस फ्री नहीं होती।

  • seo on page optimization tool
  • ahrefs
  • moz
  • screaming frog
  • semrush

इसके अलावा भी कुछ फ्री टुल्स उपल्बद्ध है। जैसे कि

seositecheckup

ubersuggest

seoquake

google page speed

इसके अलावा भी बहुत सारे टूल्स व एक्सटेंशन उपलब्दध है। इसमें मुझे ahrefs and Moz बहुत पंसंद है। इन सब टूल्स की सहायता से हम अपनी वेबसाइट की हेल्थ व ऑन पेज स्कोर बहुत ही बेहतर कर सकते है। जिन लोगो को Technical Seo की जानकारी नहीं है, वो भी इन टूल्स की मद्द से on page optimization आसानी से कर सकते है।

seo off page optimization kya hota hai

off page seo एक ऐसा तरीका है. जिसके जरिये हम किसी वेबसाइट की link building करते है। हम लिंक बिल्डिग को backlinks भी कहते है। इसके जरिए हमारी वेबसाइट की रैंकिंग improve होती है। जितने ज्यादा backlinks होते है, उतने ही ज्यादा वेबसाइट हमारे ब्लॉाग को link juice प्रदान करती है।

लिंक बिल्डिंग करते समय एक बात का ध्यान रखना चाहिए। कि हमे उन वेबसाइट पर लिंक बनाना चाहिए. जिनकी website authority अच्छी हो साथ ही spam score कम हो। इसके अलावा हमें अपने वेबसाइट से संबधित साइट पर ज्यादा backlinks बनाने चाहिए।

backlinks kya hai

backlinks ऐसे लिंक्स होते है जो एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट की संकेत करते है। उदाहरण के लिए अगर में फेसबुक पर अपनी प्रोफाईल बनाता हू और उस पर अपनी वेबसाइट my knowledge का URL add कर देता हूँ। यदि कोई यूजर मेरी फेसबुक प्रोफाईल पर जा कर मेरी वेबसाइट के URL पर किल्क करता है।

तो वह मेरी वेबसाइट my knowledge पर पहुँचेगा। इस प्रकार के लिंक को incoming backlinks कहते है। दूसरी और अगर मेरी वेबसाइट से पर किल्क करे ने से यूजर किसी दूसरी वेबसाइट पर जाता है। तो उसे external backlinks कहते है।

बैकलिंक्स बनाते समय हमें backlinks quality का ध्यान रखना चाहिए। बेकार क्वालिटी के बेकलिंक्स बनाने के नुकसान हो सकते है। बैकलिंक्स दो प्रकार के होते है। do follow and nofollow backlinks. हमें dofollow लिंक्स बनाने से ज्याद फायदा मिलता है। ऐसे लिंक्स गूगल में index हि जाते है।

off page seo techniques कौन सी है

  • Article Submission
  • Profile Creation
  • Guest Posting
  • Web 2.0 submission
  • Blog Commenting
  • Image Submission
  • infographic Submission
  • PPt Creation and submissions
  • Forums writing
  • Directory submission
  • Business Listing
  • Classified Add
  • Custom Domain
  • Tier Linking

ये कुछ महत्वपूर्ण off-page seo के तरीके है। इसके अलावा भी अन्य बहुत से तरीके है। हम इन सब तरेको से अपनी वेबसाइट के लिए backlinks ले सकते है। इनमे से सबसे ज्याद फेमस guesू posting व article submission है। आजकल लोग इन्हे ज्यादा पंसद करते है।

 SEO के फायदे कितने समय बाद मिलते है।

यह एक बहुत जटिल प्रश्न है। इसका कोई निश्चचित उत्तर नहीं है। क्योंकि seo एक time taking process है। इसके परिणाम लंम्बे समय में मिलते है। हमें थोडा धैर्य बना कर लगातार अपना काम करना चाहिए। इस बात का भी फर्क पड़ता है, कि आप की वेबसाइट का content or service कौन सी है, उस पर कितना सर्च है। इसलिए content selection सबसे ज्यादा महत्वपर्ण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

post-image
Business

Digital Marketer Kaise Bane : डिजिटल मार्केटिंग में करियर

Digital Marketer बनने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, गूगल एडवर्ड्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग...