ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक डोमेन, वेबसाइट होस्ट, वेबसाइट डेवलपर, Blog Templates, कम्प्यूटर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरनेट, प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर, पर्याप्त समय आदि की आवश्यकता हैं। आप अपनी इच्छानुसार वर्डप्रेस वेबसाइट अथवा php, Java आदि प्रोग्रामिंग प्लेटफार्म पर बना सकते हैं। तत्पश्चात वेबसाइट टेस्टिंग करे। तत्पश्चात ही वेबसाइट या ब्लॉग को लाइव करें।
वेबसाइट कंटेंट सबसे शक्तिशाली तरीका हैं गूगल में वेबसाइट रैंक के लिए। अर्थात साधारण, यूजर फ्रेंडली, कम शब्दों में सही जानकारी, छोटे वाक्यों का प्रयोग अच्छे कंटेंट को दर्शाता है। इसके बाद वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, ब्लॉग शेयरिंग करें। Website Indexing के लिए साइट मैप को Google Search Engine Console में सबमिट करें। तत्पश्चात गूगल आपके ब्लॉग को अपने Database में Index करेगा।
ब्लॉग की स्पीड का ध्यान रखें। अपर्याप्त ग्राफिक्स का प्रयोग न करें। ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली हो। वेबसाइट का एच टी एम एल टाइटल व डिस्क्रिप्शन टॉपिक के अनुसार लगाये।
Blog Kya Hai (ब्लॉगिंग क्या है)
ब्लॉग एक ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट अथवा पेज को कहते हैं जहाँ पर हमें किसी विषय अथवा व्यक्ति आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। ब्लॉग बनाने का उद्देश्य audience द्वारा इंटरनेट पर सर्च किए जा रहे प्रश्नों का उत्तर व जानकारी देना होता है। अपने प्रोडक्ट, सर्विस आदि का ऑनलाइन प्रमोशन भी ब्लॉग के माध्यम से किया जाता है। ज्यादातर ब्लॉग वर्ड प्रेस पर बनाये जाते है, क्योंकि वर्ड प्रेस का उपयोग करना बहुत ही सरल है। वर्ड प्रेस के अलावा भी अनेक प्लेटफार्म है जहाँ पर ब्लॉग बनाये जाते है। गूगल का ब्लॉस्पॉट ब्लॉग भी काफी प्रसिद्ध है।
Niche Kya Hota Hai
ब्लॉगिंग में Niche का अर्थ किसी खास विषय पर अपने विचार लिखना होता है। उदाहरण के लिए अगर मैं केवल SEO के विषय पर ही हमेशा लिखू तो, SEO मेरा एक niche कहलायेगा। इसमें हम केवल एक विषय पर ही जानकारी साझा करते है। आप इच्छा अनुसार हेल्थ, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, संगीत, वस्त्र, नृत्य, अंतरिक्ष, यात्रा, व्यवसाय आदि विषयों पर ब्लॉग लिख सकते हैं।
Micro Niche Kya Hota Hai (माइक्रो नीचे क्या होता हैं)
किसी विषय के अंदर उसके किसी खास हिस्से पर जानकारी व लिखना माइक्रो नीचे है। उदाहरण के लिए अगर मैं हेल्थ में केवल मानसिक हेल्थ के बारे में ही लिखू तो यह तरीका माइक्रो नीचे कहलाएगा। Affiliate Marketing में माइक्रो नीचे के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाया जाता हैं।
Domain Hosting Kaha Se Kharide
मार्किट में बहुत सी कम्पनी है जहाँ से आप Domain And Hosting खरीद सकते हैं। जैसे की gOdaddy, Hostinger, Bluehost आदि कुछ महत्वपूर्ण सर्विस देने वाली कम्पनी है। ध्यान रहे कि डोमेन एवं वेबसाइट होस्टिंग खरीदने से पहले कम्पनी के नेगेटिव व पॉजिटिव Review, Rating आदि की जाँच कर ले। क्योंकि ऑनलाइन सर्विसेज में बहुत ही ज्यादा भ्रष्टाचार होने की संभावना रहती है। हमारी सलाह है कि अगर आप ब्लॉगिंग में नये हो तो ज्यादा invest ना करे। पहले थोडी नॉलेज व अनुभव प्राप्त करे फिर इच्छानुसार invest करे।
article kaise likhe
Article writing बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। आर्टिकल लिखते समय ध्यान रखें कि keyword stuffing ना हो। वाक्य ज्यादा लंबा ना हो। paragraph छोटा हो। headings, subheadings,bullet points आदि का प्रयोग करें। अपनी बात को साधारण व सरल शब्दों में समझाने की कोशिश करें। जिस भाषा में लिख रहे है, उसकी व्याकरण पर आधारित कंटेंट ही लिखे। इसके अलावा कोशिश करे के शब्दों की वर्ड लिमिट कम से कम 500 वर्ड हो। क्योंकि गूगल की algorithms कम शब्द वाले आर्टिकल को low content मानकर वेबसाइट की रैंक कम कर सकती है।
blog ko rank kaise kare
ब्लॉग को रैंक करना आसान प्रक्रिया नहीं है। इंटरनेट पर बहुत ही बड़ी मात्रा में कम्पीटीशन है। अतः ब्लॉग रैंक करने के लिए हमें good content and seo techniques का प्रयोग करना चाहिए। on page seo, off page seo व technical seo आदि तकनीकी की सहायता ले। अपने ब्लॉक को social media चैनल पर शेयर करे। facebook, instagram, twitter, pinterest, youtube, quora, tumbler, reddit आदि कुछ फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यहाँ से ट्रैफिक आने की काफी संभावना रहती है।
यह भी पढ़े – seo in hindi
blog ka seo kaise kare
ब्लॉग की हेल्थ चेक करने के लिए website audit करे। उसके बाद उसका on page seo optimization & technical seo optimization करे। ब्लॉग में जो भी कमी है उसे सही करना, चाहे तो software developer की मदद ले। आखिरी में backlinks बनाने के लिए offpage seo करे। ध्यान रहे कि quality backlinks ही बनाने पर जोर दे। spamming से बचे। seo kya hai
blogging se paise kaise kamaye
Blogging se paisa कमाने के लिए आप अपने ब्लॉग पर google adsense या दूसरी कंपनी के add लगवा सकते है। इसके लिए आपको को गूगल के कुछ नियमों का पालन करना होगा तभी जाकर कर आपका google adsense approve होगा। इसके अलावा आप affiliate marketing या अपना कोई उत्पाद व सर्विसेज बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Apne blog ko Famous kaise kare
अपने ब्लॉग को फेमस करने के लिए social sharing व website seo करे। फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिविटर, पिनट्रेस्ट, टम्बलर, Quora, आदि वेबसाइट पर अपना ब्लॉग पोस्ट व शेयर करे। Pinterest, Facebook group आपको बहुत अधिक ट्रैफिक दे सकते है। इन वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है। आप अपनी वेबसाइट में images, videos, GIF आदि का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा आप top social bookmarking sites, forum websites, blog commenting, infographics submission, classified add, business listing, article submission आदि seo techniques का प्रयोग करें। आप चाहे तो अपनी वेबसाइट या किसी पोस्ट का paid add भी चला सकते है। इसके लिए आप google adword, Facebook add, Instagram add par अकाउन्ट बना कर अपने बजट के अनुसार किसी विशेष ऑडियंस को टारगेट कर सकते है।
Hi there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying
tto get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very
good results. If you know of any please share. Thank you!
Hi, just wanted to mention, I liked this post. It was practical.
Keep on posting!
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO
Really appreciate you sharing this blog. Thanks Again. Keep writing. Jesse Reuben Ediva