Education

सरकारी नौकरी कैसे मिले

सरकारी नौकरी कैसे मिले

सरकारी नौकरी कैसे मिले (sarkari naukri kaise mile)

 

सरकारी नौकरी कैसे मिले इस प्रश्न का उत्तर बेहद सरल हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको सही दिशा में सही प्रयास करना होगा। किसी भी सरकारी नौकरी का आवेदन करने के लिए आपको उसकी योग्यता और पैटर्न समझना होगा। 

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है, तो सबसे पहले ये सुनिश्चित कर ले की किस सरकारी विभाग में आपकी रुचि है। ऐसा करने से आपको अपनी रुचि के मुताबिक तैयारी करनी होगी। क्योंकि विभिन्न परीक्षाओं का पैटर्न व योग्यता अलग अलग होती है। उदाहरण के लिए सरकारी नौकरी रेलवे,ssc,banking,police,upsc आदि विभिन्न विभागों के लिए हर वर्ष आवेदन किये जाते हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद व योग्यतानुसार विभाग चुनकर अपनी तैयारी शुरू करें। आप चाहे तो कोचिंग ले सकते हैं या फिर सेल्फ स्टडी भी कर सकते हैं। कोई भी परीक्षा में सफल होने में कम से कम 1 वर्ष का समय तो लगता ही है।

सरकारी नौकरी पाने का तरीका

  • लगातार सही दिशा में प्रयास करते रहे।
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें।
  • दिमाग व मन को शान्त व पॉजीटिव रखे।
  • आत्मविश्वास को हमेशा बढाकर रखे।
  • टॉपर्स व सफल लोगों के बारे में पढ़े और विचार विमर्श करे।
  • सिलेबस के अनुसार ही पढ़े।
  • शार्ट नोट्स बनाये।
  • अपनी खुद की योजना बनाये।
  • शरीर व दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए योग,व्यायाम अथवा जिम करे।
  • शांत वातावरण में ही पढ़ाई करे।
  • नेगेटिव लोगो व विचारों से दूर ही रहे।

सरकारी नौकरी पाने का तरीका सिर्फ और सिर्फ उस परीक्षा में सफल होना होता है। आप जिस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे है, उसके लिए आप elegible होने चाहिए। आप उस परीक्षा के पेपर पैटर्न को पढ़े और उसके अनुसार ही तैयारी करे। आप केन्द्र व राज्य सरकार की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें

सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आप किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में प्रवेश ले सकते हैं। आप चाहे तो सेल्फ स्टडी भी कर सकते हैं। आज ऑनलाइन एजुकेशन का चलन बहुत अधिक बढ़ गया है। इसलिए आप ऑनलाइन क्लासेस जॉइन कर सकते हैं। किसी अच्छे ऑनलाइन कोर्स को खरीद ले और उसके अनुसार ही तैयारी करे। mock test और previous year paper का अभ्यास करे। कोई समस्या आने पर अपने टीचर व मित्रों से सही समाधान के लिए तुरंत पूछे।

इसके अलावा विभिन्न प्रसिद्ध sarkari naukri blog को फॉलो कर सकते हैं। ये ब्लॉग प्रतिदिन फ्री व पेड study material and guidelines विद्यार्थियों को उपल्ब्धद्ध कराते हैं। 

Sarkarinaukriblog

अभ्यार्थी कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट का अनुसरण कर सकते हैं। इन ब्लॉग पर संबंधित विषय के अपडेटस समय समय पर उपलब्ध कराये जाते है। साथ परीक्षा से रिलेटेड फ्री व पेड़ डाटा भी उपलब्ध कराया जाता है। कुछ वेबसाइट की सूची इस प्रकार है।

  • https://gradeup.co
  • https://www.bankersadda.com
  • https://www.sscadda.com
  • https://unacademy.com
  • https://www.careerpower.in
  • https://exampur.com
  • https://www.wifistudy.com
  • https://testbook.com

 

स्टूडेंट को कितने घंटे पढ़ना चाहिए

यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है। सबसे पहले तो आप अपना सिलेबस अच्छे से देख ले। उसके बाद इसे कम्पलीट करने का टारगेट बनाये। मतलब टॉपिकवाइस अथवा एक से अधिक विषय एक दिन में पढे।

कोई भी सिलेबस पूरा करने में 6 माह से 1 वर्ष का समय तो लगता ही है। अतः शुरुआत में काफी समय लगेगा क्योंकि आपको अपने नॉट्स भी बनाने आवश्यक होते है। अतः कम से कम 5 से 6 घंटे अपनी पढ़ाई को प्रतिदिन दे।

स्टूडेंट को कितने घंटे सोना चाहिए

स्टूडेंट को पर्याप्त नींद लेना बेहद आवश्यक हैं। इसके लिए आपको  6-8 घंटे की नींद ले सकते हैं। क्योंकि अच्छी नींद लेने से शरीर में थकान नहीं आती है। साथ ही दिमाग भी अच्छे व तेज गति से कार्य करता है। कोशिश करे की रात को जल्दी सोये व सुबह जल्दी उठे।

सरकारी नौकरी के नियम(eligibility)

  • अधिकतर विभागो में कम से कम 18 वर्ष न्यूनतम आयु निर्धारित की गयी हैं। यह आयु सीमा अलग अलग भी हो सकती है।
  • Notification में जारी qualification जैसे 10वी,12वी, graduation एवं pg आदि में पास व न्यूनतम percentage पूरी करता हो।
  • लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके अलावा interview होने पर उसे भी पास करना होगा।
  • कुछ परीक्षाओ में skill test भी पास करना होता हैं।
  • अभ्यार्थी के पास आवेदन के समय मांगे गये सभी documents होना आवश्यक हैं।
  • अभ्यार्थी आवेदन के समय notification में जारी सभी नियम व शर्ते पूरा करता हो।

इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के नियम व शर्तें हो सकती है। जिनका सही उल्लेख सरकार द्वारा जारी notice में होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

post-image
Business

Digital Marketer Kaise Bane : डिजिटल मार्केटिंग में करियर

Digital Marketer बनने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, गूगल एडवर्ड्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग...